December 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के नए मामले 45 हज़ार से कम, कुल मामले 80 लाख के क़रीब:-

1 min read

मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए हैं और मृतक संख्या एक लाख 20 हज़ार से अधिक हो चुकी है|

भारत में 31 हुए कोरोना वायरस के मामले, दिल्ली में एक और संक्रमित - The  Financial Express

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 45 हजार से कम रहे, वहीं देश में संक्रमण के कुल मामले 80 लाख के करीब पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी |

मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकडों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए. वहीं 508 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई |

अब तक देश में 72,59,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 90.85 प्रतिशत हो गई है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है |

इसके अनुसार यह लगातार छठा दिन है, जब उपचाराधीन लोगों की संख्या सात लाख के नीचे बनी हुई है. देश में अभी 6,10,803 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.64 प्रतिशत है |

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी. मामले 16 सितंबर को 50 लाख के पार, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे|

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख 30 हज़ार पार, मृतकों की संख्या 10  हज़ार के करीब - Corona virus in india infection cases crosses lakh thousand  death toll close to

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कुल 10,54,87,680 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,66,786 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया |

देश में संक्रमण से अब तक हुई कुल 1,20,010 मौतों में महाराष्ट्र में 43,463, कर्नाटक में 10,991, तमिलनाडु में 10,983, उत्तर प्रदेश में 6,940, आंध्र प्रदेश में 6,625, पश्चिम बंगाल में 6,604, दिल्ली में 6,356, पंजाब में 4,138 और गुजरात से 3,695 मामले शामिल हैं |

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 70 प्रतिशत मरीज अन्य बीमारियों से पीड़ित थे |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.