December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

जेईई मेन्स की परीक्षा में किया था एक टॉपर ने फ्रॉड अब पिता के साथ 3 अन्य व्यक्ति हुए गिरफ्तार :-

1 min read

असम में जेईई मेन्स की परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवार नील नक्षत्र दास ने अपने पिता और 3 अन्य लोगों के साथ मिलकर एक ऐसा प्लान बनाया कि वह इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 99.8% अंक ले आया।

JEE Exam Fraud case in Assam Police arrested accused including topper - असम  में JEE Mains के टॉपर समेत 5 गिरफ्तार वीडियो - हिन्दी न्यूज़ वीडियो  एनडीटीवी ख़बर

असम पुलिस ने गुवाहाटी के रहने वाले एक शख्स की एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को टॉप करने वाले उम्मीदवार को उसके पिता और परीक्षा लिखने के लिए एक प्रॉक्सी का इंतजाम करने वाले 3 अन्य के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने नील नक्षत्र दास, उसके पिता डॉ ज्योतिर्मय दास और हमेन्द्र नाथ सरमा, प्रांजल कलिता और हीरालाल पाठक (गुवाहाटी में परीक्षा केंद्र के कर्मचारी) को गिरफ्तार किया है।

उम्मीदवार ने परीक्षा देने के लिए एक मध्य एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली एक अन्य एजेंसी की मदद से एक प्रॉक्सी का इस्तेमाल किया था। गुवाहाटी में टेस्टिंग सेंटर के कर्मचारी भी शामिल हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.