December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बाइडेन ने कहा मैं कोई झूठा वादा नहीं करूँगा मैं इलेक्शन के लिए मैं यह नहीं करूंगा की मैं कोरोना जैसे भयानक संक्रमण को काबू करूँगा :-

1 min read

बुलहेड सिटी (अमेरिका)। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने बुधवार को कहा कि वह कोरोनावायरस महामारी को पलक झपकते समाप्त कर देने का झूठा वादा नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महामारी पर कुप्रबंधन को लेकर निशाने पर हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में वायरस को खत्म करने का वादा किया है।

Laura Ingraham: 'Raucous' Trump-Biden debate shows traditional format  'doesn't work very well' | Fox News

बिडेन ने कोरोनावायरस (कोविड-19) से निपटने के ट्रंप के तरीके को पीड़ितों का अपमान करार दिया। बिडेन ने डेलावेयर के विलमिंगटन में अपने भाषण में कहा, अगर मैं जीत भी जाता हूं तो भी इस महामारी को खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।उन्होंने कहा, मैं आपसे यह वादा करता हूं, हम पहले ही दिन से सही काम करना शुरू करेंगे

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.