हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव :-
1 min readहिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को उनका रैपिड टेस्ट हुआ थी. इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा, उनके पीएसओ भी कोरोना कोरोना से संक्रमित हुए हैं |
अहम बात यह है कि दो दिन पहले ही गोविंद ठाकुर ने शिमला में कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लिया था. ऐसे में अब दूसरे मंत्रियों की चिंताएं बढ़ गई है |
कोरोना के लक्षण नहींजानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह मंत्री गोविंद ठाकुर का टेस्ट हुआ और रिपोर्ट आई. रिपोर्ट के बाद अब कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर होम आइसोलेट हुए हैं. वह बुधवार को राज्य सचिवालय भी में भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि कि कोरोना कोई भी लक्षण नहीं हैं. हिमाचल में कोरोना से जयराम मंत्रिमंडल के वह छठे मंत्री हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है. हालांकि, मौजूदा समय में उनके अलावा, कोई मंत्री कोरोना संक्रमित नहीं है. सभी स्वस्थ हो चुके हैं |
अब तक सीएम समेत ये मंत्री हुए संक्रमित
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी इससे पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, कैबिनेट में शामिल सुखराम चौधरी, महेंद्र सिंह ठाकुर, विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार समेत भाजपा के कई विधायक भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. बीते सप्ताह ही सीएम 23 दिन बाद कोरोना से संक्रमित होने के बाद सचिवालय लौटे थे |
हिमाचल में कोरोना का हाल
हिमाचल में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 332 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से 224 लोग ठीक भी हुए हैं. हिमाचल में अब 3 लाख 80 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 21149 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. 18179 लोग ठीक हो चुके हैं. 2646 एक्टिव केस हैं. मंडी जिले में 2849 लोग संक्रमित हुए हैं. सबसे अधिक 3529 केस सोलन जिले में रिपोर्ट हुए हैं. अब तक कुल 295 लोगों की मौत हो चुकी है |