देश की इस अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करते हैं तीनों सेनाओं के अफसर और जवान:-
1 min readजामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी देश की एक अकेली ऐसी मुस्लिम यूनिवर्सिटी है जहां भारत की तीनों सेनाओं, थल सेना , वायु सेना और नौसेना के जवानों और अधिकारियों के लिए, आगे की पढ़ाई के अवसर मुहैया कराती है. सेना के जवान कम उम्र में भर्ती होते हैं और दूसरी सर्विस के मुकाबले कम उम्र में ही रिटायर हो जाते हैं. ऐसे में सेना में रहते हुए आगे की पढ़ाई करके रिटायरमेंट के बाद उन्हें नौकरियों के अच्छे मौके मिल जाते हैं |
जामिया में पढ़ाए जाते हैं 270 से ज़्यादा कोर्स जामिया के पीआरओ अहमद अज़ीम ने बताया कि मौजूदा वक़्त में जामिया में 9 फैकल्टी, 43 विभाग और 27 सेंटर ऑफ़ हायर स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर हैं. जिसमे 270 से अधिक कोर्स पढ़ाए जाते हैं. इन कोर्स में डेंटल सर्जरी, फिजियोथेरेपी, बायोटेकनोलॉजी, बायोसाइंसेज, एयरोनॉटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, कानून, फाइन आर्ट्स शामिल हैं |
आज जामिया यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे हो गए हैं | वहीं संस्कृत, फ़ारसी, हिन्दी, उर्दू, तुर्की, फ्रेंच भाषा, कोरियाई भाषा और आधुनिक यूरोपीय भाषाओँ के कोर्सेज शामिल हैं. हाल ही में 4 नये विभाग और जुड़े हैं. जिसमे डिजाइन एंड इनोवेशन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी स्टडीज, एनवायरनमेंटल साइंसेज और डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेन लैंग्वेजेज शामिल हैं |
यह हैं जामिया के स्टार स्टूडेंट जामिया देश के उन चुनिन्दा संस्थानों में से एक है जहां नर्सरी से लेकर पीएचडी तक कि पढ़ाई होती है. खेलकूद में भी जामिया आगे रहा है. वीरेन्द्र सहवाग जैसे दिग्गज क्रिकेटर और भरत चिखारा, गगन अजीत सिंह, दानिश मुजतबा, परबजोत सिंह, देवेश चौहान जैसे हॉकी खिलाड़ी और भाम्बरी जैसी टेनिस खिलाड़ी जामिया ने दिए हैं. इसके अलावा किरण राव, कबीर खान, शाहरूख खान, लवलीन टंडन, मौनी राय और निधि बिष्ट जैसी फिल्मी हस्तियां के साथ-साथ बरखा दत्त जैसे पत्रकार भी जामिया के पूर्व छात्रों में शामिल हैं |