December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बीना में ट्रेंचिंग प्लांट की आग बुझाने प्रशासन को लगानी पड़ी चार फायर ब्रिगेड:-

1 min read

नगरपालिका के ट्रेंचिंग प्लांट में लगी आग लगातार दूसरे दिन भी धधकती रही। बीना की दो फायर ब्रिगेड से आग न बुझने पर प्रशासन ने खुरई और जेपी थर्मल पावर प्लांट से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। सुबह से दोपहर तीन बजे तक दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके चलते जेसीबी मशीन की भी मदद ली जा रही है।

Solan News Latest | सोलन समाचार | Himachal Pradesh | India
गौरतलब है कि खिमलासा रोड पर बेलई तिगड्डा के पास स्थित नपा के ट्रेंचिंग प्लांट में पड़े कई टन कचरा में शनिवार की रात आग लग गई। रविवार सुबह कर्मचारियों नपा की एक फायर ब्रिगेड से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पूरे प्लांट में लगी होने के कारण फायर ब्रिगेड अंदर नहीं जा पा रही थीं। कर्मचारियों ने ट्रेंचिंग प्लांट के बाहर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर वह वापस लौट आए थे। शाम होते-होते आग और ज्यादा बढ़ गई। धुंआ के कारण खिमलासा रोड से निकलने वालों वाहन चालकों को दिक्कत हो रही थी। शिकायत पर नपा अधिकारियों ने रात में कर्मचारियों को भेजकर आग बुझाने के निर्देश दिए। घंटों मशक्कत के बाद भी रविवार देर रात तक आग नहीं बुझ पाई। सोमवार सुबह से नपा कर्मचारी दो फायर ब्रिगेड लेकर आग बुझाने पहुंचे। दोपहर तक दोनों फायर ब्रिगेड के चार-चार टैंक खाली होने के बाद भी आग धधकती रही। इसके चलते प्रशासन ने खुरई और जेपी पावर प्लांट से फायर दो फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाने में लगा दीं।

वर्कशॉप में लगी आग को बुझाने के प्रयोग होने वाले उपकरण/यंत्र

आग बुझाने के लिए 4 दमकल, दो टैंकर लगाए गए हैं। मैं खुद मौके पर दो घंटे से रुका हूं। आग बुझाने का काम चल रहा है। संभवता शाम तक आग पूरी तरह से बुझ जाएगा। कचरा उठाने वाली कंपनी ने कहा कि 4 तारीख से नियमित रूप से कचरा उठाया जाएगा। ऐसा नहीं हुआ तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.