December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कोरोना का कहर रहा है जारी 2537 संक्रमित मामलों की कुल संख्या 70 हुई मौते :-

1 min read

कोरोना वायरस का कहर देश के हर हिस्से में है और लगातार इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है. आज राजस्थान में सात, यूपी के आगरा में छह नए मामले सामने आए हैं यह सभी तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही मुंबई के धारावी में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है |

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 52,509 नए केस, कुल मामले 19 लाख से  अधिक हुए | total coronavirus cases in india stands at 1908255 including  52509 new cases - Hindi Oneindia

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 328 नए केस सामने आए हैं और 12 नई मौतें हुई हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2537 हो गई है. वहीं, कोरोना के संक्रमण की वजह देश में कुल 70 मौतें हुई हैं. अच्छी खबर यह है कि अब तक 155 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है |

इसके अलाव बता दें कि कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे सभी देशवासियों की हौसला अफजाई के लिए देश को जगमग करने की अपील की |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.