गृह मंत्रालय का आदेश, मजदूरों को न हो कोई कष्ट:-
1 min readकोरोना वायरस से फैलते महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया हैं। जिसके कारण बड़े बड़े शहरों से लोग अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं। दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में रह रहे मजदूर की हुजूम बड़ी मात्रा में अपने घर की ओर जाते हुए दिखा हैं। उनका कहना हैं कि उन्हें वो लोग जहाँ रह रहे हैं वहां से उनको निकाला जा रहा हैं।
वहीँ अब उनके पास कोई रोजगार नहीं है। उनका कहना है कि कोरोना के वजह से अब 3-4महीने तक अब काम नहीं चलेगा। अब ऐसे में घर चलना काफी मुश्किल हो जायेगा। ऐसे में घर जाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं हैं।
वहीँ जो मजदूर घर जाते समय किसी दूसरे राज्य में फस गए हैं उनको लेकर गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किये हैं। गृह मंत्रालय का निर्देश है कि उन राज्यों को सभी मजदूरों की सुविधाओं का ध्यान रखना हैं। साथ ही साथ गृह मंत्रालय ने उन सभी राज्यों से मजदूरों के लिए बने अस्थायी निवास में उनके खाने-पीने और अन्य आवश्यक सुविधाओं को अच्छे से पूर्ति करने को कहा हैं।