बिगबॉस 14 में पार्टिसिपेट करने पर नागिन4 फेम एक्ट्रेस जास्मिन भसीन ने दिया जवाब:-
1 min readएकता कपूर के सुपरनैचरल शो “नागिन 4” का हिस्सा रही जास्मिन भसीन बिगबॉस 14 का हिस्सा बनेगी। नागिन4 से जास्मिन को काफ़ी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. तो हर किसी के मन में सिर्फ़ यही सवाल है कि क्या अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की तरह जास्मिन बिगबॉस के 14 सीजन में नज़र आयेंगी। आपको बता दे कि जब जास्मिन भसीन से बिगबॉस14 को लेकर सवाल पूछा गया. तो उन्होंने बड़े ही अलग अंदाज़ में इसका जवाब दिया।
आपको बता दे कि अभी हालहीं में जैस्मिन भसीन से इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में किसी ने उनसे बिगबॉस 14 के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि “सच कहूं तो बतौर कंटेस्टेंट मुझे नहीं लगता मैं कभी बिग बॉस में जाऊंगी. मेरी दिक्कत ये है कि मैं डिप्लोमेटिक और मैनुपुलेटिव नहीं हो सकती. बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा बनने के लिए आपको स्मार्ट होना होगा मैं अपने दिमाग पर इतना सारा प्रेशर नहीं डाल सकती ये मेरे लिए मेंटल प्रेशर होगा |
आपको बता दे कि जास्मिन के इस बयान से तो साफ़ यह पता चलता है, कि वह बिगबॉस में जाने कि बिल्कुल भी इच्छुक नहीं है इतना ही नहीं जास्मिन को लेकर यह खबरें आ रही है कि वह पुनीत पाठक को डेट कर रही है |