December 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नर्सों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तबलीगी जमात के लोगों पर एनएसए के तहत मामला दर्ज सीएम आदित्यनाथ योगी :-

1 min read

नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ये ना कानून को मानेंगे,ना व्यवस्था को मानेंगे,ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है। इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जा रहा है, हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।

UP CM Yogi rages at Jamaat patients obscene behaviour with women nurses; ' NSA imposed'

बता दे कि एक तरफ डॉक्टर और नर्स के साथ तमाम हेल्थ वर्कर्स कोरोना के बढ़ते इस महामारी में लोगों की की जान बचाने में लगे हुए हैं। वहीँ दूसरी तरफ तबलीगी जमात के कोरोना संदिग्ध लोग जाहिलपन पर उतर गए हैं। बता दे कि गाजियाबाद के एमएमजी में भर्ती तबलीगी जमात के लोग लगातार अस्पताल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, तबलीगी जमात के यह लोग नर्सों के सामने ही कपड़े बदलने के लिए कपड़े खोल दे रहे हैं। वहीँ यह लोग छोटी-छोटी बात पर हंगामा कर रहे हैं।

Yogi Adityanath Invokes NSA Against 6 Tablighi Jamaat Persons For  Misbehaving in Hospital

वहीँ खबर आ रही हैं कि गाजियाबाद जिला प्रशासन इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इन्हें जेल के बैरक में ही बंद करने पर विचार कर रही है। वहीँ इस मामले में 6 तबलीगी जमात के लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.