September 9, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में सक्रिय मामलों की दर 6 प्रतिशत से नीचे, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से अधिक :-

1 min read

देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण सक्रिय मामलों की दर गिरकर 6 प्रतिशत से नीचे आ गई है जबकि रिकवरी रेट 92.5 प्रतिशत से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई और शनिवार के 45,674 की तुलना में 45,903 सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या संख्या 85.53 लाख से अधिक हो गई। इस दौरान 48,405 मरीज स्वस्थ हुए और 490 की मृत्यु हुई है।

Corona Virus in India: इन 8 राज्यों में हैं 90 प्रतिशत मरीज, देश में क्या  है कोरोना वायरस का हाल, जानें - Corona virus in india these states district  of country have

देश में अब तक 79.13 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,26,611 लोगों ने जान गंवाई है। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 2,992 घटकर अब 5,09,673 रह गए हैं।

इस समय स्वस्थ होने वालों की दर 92.56, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.96 फीसदी रह गई है। इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुए महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में लगातार कमी आने से इनकी संख्या 1 लाख नीचे आ गई है, जो एक समय 3 लाख से ऊपर निकल गई थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,772 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 97,296 रह गई है जबकि 125 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,240 हो गई है। इस दौरान 8,232 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले की संख्या बढ़कर 15.77 लाख से अधिक हो गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.