May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में सामने आए 8000 से ज्यादा नए मामले:-

1 min read

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है और बुधवार को इसके संक्रमण के रिकॉर्ड 8,593 नए

मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों की संख्या 4.60 लाख के करीब पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को अब तक के सर्वाधिक 7,830 मामले सामने आए थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सर्वाधिक नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,59,975 हो गई। नए मामलों में वृद्धि के बीच कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। इस दौरान 7,264 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 4,10,118 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89.16 प्रतिशत पर आ गई।

CoronaVirus in India: देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे  में 97894 नए मामले सामने आए

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 85 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,228 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को भी सर्वाधिक 83 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी।
चिंता की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर आज 42,629 पहुंच गई।
गौरतलब है कि राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह संख्या चार हजार को पार कर 4016 हो गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.