बुर्किना फासो में आतंकवादी हमले में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत :-
1 min readपश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के उत्तरी इलाके में हुए एक आतंकवादी हमले में 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। फ्रांसीसी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। फ्रांस की समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने टिन-अकोफ विभाग के सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला किया जिसमें 13 सैनिकों और एक अन्य सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में 9 आतंकवादी मारे गए हैं।
बुर्किना फासो का उत्तरी क्षेत्र 2016 से ही अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों के कारण बुरी तरह प्रभावित है।
loading...