December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मेरा ‘आखिरी चुनाव’ वाले बयान पर नीतीश कुमार ने दी सफाई, सीएम बनने के दावे पर कहा एनडीए लेगा फैसला :-

1 min read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह मेरा आखिरी चुनाव है वाले बयान पर गुरुवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी हालिया टिप्पणियों की गलत व्याख्या की गई और इस साल का चुनाव उनका आखिरी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो वह उसी समर्पण के साथ काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने रिटायरमेंट की बात नहीं की। पिछली बैठक में, मैं हमेशा हर चुनाव में आखिरी रैली में यही बात कहता आ रहा हूं कि अंत भला तो सब भला’ है। यदि आप पिछले भाषण सुनते हैं, तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

नीतीश कुमार के अंतिम चुनाव वाले बयान पर जदयू नेताओं ने दी सफाई, कहा- अंतिम  चुनाव प्रचार था | jdu leader give clearification on nitish kumar statement  of last election - Hindi Oneindia

जनता दल (यू) के अध्यक्ष विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, जिसमें एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला। उनकी पार्टी जेडी (यू) ने 43 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने 71 सीटें जीतीं। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दाैरान पूर्णिया के दमदहा में एक रैली में, तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नीतीश ने कहा, ये मेरा अंतिम चुनाव है अंत भला तो सब भला है।

वहीं यह पूछे जाने पर कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर नीतीश कुमार ने जवाब दिया, मैंने कोई दावा नहीं किया है, निर्णय एनडीए द्वारा लिया जाएगा। एनडीए के सहयोगियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक के बाद शपथ ग्रहण की तारीख पर फैसला लिया जाएगा। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) पर, जिसे चुनावों में जेडीयू के खिलाफ “वोट काटने” और अपनी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.