May 4, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

अमेरिका में जनवरी तक कोरोना की 4 करोड़ वैक्सीन होगी तैयार करा जा रहा है इंतज़ार : –

1 min read

अमेरिका ने कहा है कि खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने के बाद देश में अगले वर्ष जनवरी की शुरुआत तक बाजार में पहुंचने के लिए 4 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक तैयार होगी। स्वास्थ्य मंत्री अलेक्स अजर ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि हमें उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक हमारे पास कोरोनावायरस की 4 करोड़ से अधिक वैक्सीन बाजार में वितरण करने के लिए तैयार होगी और इसके लिए हम खाद्य और औषधि प्रशासन प्राधिकरण से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

कोरोना की पहली वैक्सीन से 90 प्रतिशत लोगों में संक्रमण रोकने का दावा - BBC  News हिंदी

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के आते ही यह टीका 2 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को लगाया जाएगा और जरूरतमंद लोगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस कोरोना वैक्सीन की खरीद फाइजर और सह-सहयोगी बीओ-एनटेक या मॉडर्ना से की जाएगी। ट्रंप प्रशासन के ऑपरेशन स्पीड के मुख्य सलाहकार डॉ. मोन्सेप सलोई ने इस संबंध में कहा कि निकट भविष्य में आपातकालीन स्वीकृति के लिए कोरोना के 2 अलग-अलग टीके तैयार किए जाएंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.