September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

इंटरपोल की चेतावनी, कोरोना संक्रमित ‘चिट्ठी’ से नेताओं को बनाया जा सकता है निशाना :-

1 min read

दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच इंटरपोल ने सभी देशों की प्रमुख एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमित ‘चिट्ठी’ से नेताओं को निशाना बनाया जा सकता है। इंटरपोल ने सभी देशों की प्रमुख एजेंसियों से कहा कि वह ऐसे पत्रों से सतर्क रहें, जो कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। वैश्विक नेताओं को निशाना बनाने के लिए उन्हें इस तरह के संक्रमित पत्र भेजे जा सकते हैं।

इंटरपोल ने चेताया, बड़े राजनेताओं को कोरोना संक्रमित चिट्ठी भेजकर बनाया जा  सकता है निशाना Interpol warns, big politicians can be targeted by sending  Corona infected letters

इंटरपोल ने कहा कि ऐसे भी कुछ मामले सामने आए हैं, जहां राजनेताओं को कोरोना संक्रमित पत्र भेजे गए हैं। हालांकि, इंटरपोल ने ऐसे किसी भी नेता के नाम का जिक्र नहीं किया है, जिसे संक्रमित चिट्ठी भेजी गई हो।
दिशानिर्देशों में कहा गया है, ‘जांच एजेंसियों के अधिकारियों, डॉक्टर्स और एशेंसियल वर्कर्स को डराने के लिए उनके चेहरे पर खांसने और थूकने के उदाहरण सामने आए है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.