December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोविड -19 देश में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव मरीज, 91 लाख के करीब संक्रमित :-

1 min read

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के नए मामलों की तुलना में इसके संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।इस बीच देश में कोरोना के मामले 90.95 लाख को पार कर गए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1215 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,40,962 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार को 4047 की कमी आई थी।

दुनिया में कम नहीं हो रहा कोरोना का प्रकोप, लॉकडाउन लागू करवा पाने में  नाकाम तुर्की के गृहमंत्री का इस्तीफा | sinceindependence

इस बीच देश में कोरोना के मामले 90.95 लाख को पार कर गए हैं लेकिन सुकून की बात है कि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी निरंतर इजाफा हो रहा है और रिकवरी दर बढ़कर 93.69 पर आ गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 45,209 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 90.95 लाख से अधिक हो गया है। इस दौरान 43,493 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 85 लाख को पार कर 85.21 लाख हो गई है।

इसी अवधि में 501 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,227 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.85 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी 1.46 प्रतिशत पर बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक वृद्धि महाराष्ट्र में हुई है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 1610 की वृद्धि हुई है जिसके बाद यह संख्या 80,878 हो गई है। राज्य में इस दौरान 62 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,573 हो गया है, वहीं अभी तक 16.47 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.