दक्षिण भारत में कसा ऑनलाइन गेम्स पर शिकंजा :-
1 min readभारत में कोरोना लॉकडाउन में एक ओर ऑनलाइन गेम्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है। बच्चों से लेकर बड़े तक अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम्स खेलते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ दक्षिण भारत 3 प्रमुख राज्यों
कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में ऑनलाइन गेम्स पर शिकंजा कस दिया गया है।
कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि राज्य में बहुत जल्द ही ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा इसके कारण लोग अपने पैसे भी खो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेम के बारे में माता-पिता और अन्य लोगों की कई शिकायतें आईं। इसके बाद राज्य में ऐसी चीजों को बढ़ावा न मिले इसके लिए ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने की सोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक जुआ की तरह है।
तमिलनाडु में भी सट्टेबाजी से जुड़े ऑनलाइन गेम के माध्यम पैसे गंवाकर आत्महत्या करने के कई मामले सामने आए है। इसे देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी पर बैन लगा दिया है।
यदि कोई यह ऑनलाइन गेम्स को खेलता पाया गया तो, उसे 5,000 रुपए का जुर्माना लगेगा और उसे 6 महीने की सजा भी हो सकती है।
इसी तरह आंध्रप्रदेश में सरकार ने सट्टेबाजी और गैम्बलिंग वाले ऑनलाइन गेम Rummy और Poker पर बैन लगाया हुआ है। वहां भी ऐसे लोगों पर जुर्माने और जेल का प्रावधान हैं।