ईशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर, नटराजन की वन-डे टीम में भी एंट्री :-
1 min readऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज की भारत की तैयारियों को झटका लगा है। बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात पुष्टि की कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। ईशांत शर्मा हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में खिंचाव की समस्या बरकरार थी। साथ ही इंशात राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे थे, लेकिन बोर्ड ने पुष्टि की है कि इशांत आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि टी नटराजन को विकल्प के तौर पर वन-डे टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पीठ में खिंचाव की शिकायत की और नटराजन को बैक-अप के रूप में जोड़ा गया।
loading...