January 4, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

‘बच्चन पांडे’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी :-

1 min read

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में हैं। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। वहीं अब जब कोरोना काल में सरकार की तरफ से फिल्मों की शूटिंग पर से रोक हटा दी गई है, तो निर्माताओं ने भी फिल्म की शूटिंग को जल्द ही शुरू करने का निर्णय लिया हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी लीड रोल में है। वहीं इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेता अरशद वारसी भी नजर आएंगे।

Arshad Warsi joins Akshay Kumar and Kriti Sanon in Bachchan Pandey
खास बात यह है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही अभिनेता फिल्म जगत में काफी समय से सक्रिय है, लेकिन यह पहला मौका होगा जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा-‘अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक साथ काम करेंगे। वो एक्शन कॉमेडी मूवी बच्चन पांडे में नजर आयेंगे।इस फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा कृति सेनन भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। मूवी की शूटिंग अगले साल जनवरी महीने में जैसलमैर में शुरू होगी, जो मार्च 2021 तक चलेगी। यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.