December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

PM मोदी ने किया इतने करोड़ रुपये लागत से बनी वाराणसी-प्रयागराज सिक्सलेन हाईवे का किया लोकार्पण

1 min read

प्रधानमंत्री ने अपना भाषण हर-हर महादेव से शुरू किया। उन्होंने काशीवासियों से भोजपुरी में संवाद किया। उन्होंने कहा कि काशी के लोगों के प्रणाम वा। इस दौरान उन्होंने देव दीपावली और गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

वाराणसी के खंडूरी गांव में वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज काशी को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रह है.

Transportation is a medium for prosperity, empowerment and accessibility: PM  Modi

इसका लाभ काशी के साथ ही प्रयागराज के लोगों को भी होगा, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मुझे याद है कि 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी, तब यहां से गुजरने वाला हाइवे 4 लेन का था. आज बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ये 6 लेन का हो गया है.

पीएम मोदी ने बटन दबाकर वाराणसी-प्रयागराज सिक्सलेन हाईवे का लोकार्पण किया। इसकी लागत 2447 करोड़ रुपये है और लंबाई 73 किमी है। पीएम ने कहा इस सिक्सलेन हाईवे का लाभ काशी के साथ प्रयागराज के लोगों को भी होगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.