December 30, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

तमिलनाडु पर चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी :-

1 min read

दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर मंगलवार को चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ का रूप लिया और 2 दिसंबर को इसके श्रीलंकाई तट को पार करने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बुलेटिन में कहा कि श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास कोमोरिन इलाके की ओर आने की आशंका है।
-विभाग ने बताया कि उसके बाद वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा।
-विभाग ने पहले कहा था कि दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में तीन दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

After Nivar, cyclone Burevi to affect Tamil Nadu, Kerala-m.khaskhabar.com

केरल के दक्षिणी जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं कोट्टायम, इडुक्की और एनार्कुलम जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
-मछुआरों को एक दिसंबर की रात से दक्षिण पूर्व तथा पास के लगे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में तथा दो दिसंबर से अगले 24 घंटे के लिए पूर्वी श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु-केरल के तटों के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.