April 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

फेसबुक ने करीब 320 करोड़ अकाउंट्स डिलीट कर दिए

1 min read
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने करीब 320 करोड़ अकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं। फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा है कि इनमें से करीब एक करोड़ अकाउंट्स चाइल्ड अब्यूज और आत्महत्या जैसी चीजों से जड़े थे। फेसबुक ने यह कार्रवाई अप्रैल से सितंबर के बीच की है। बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी इसी दौरान कंपनी ने करीब 155 करोड़ अकाउंट्स चाइल्ड अब्यूज के कारण हटाए थे।

इंस्टाग्राम पर भी है फेक न्यूज की भरमार
फेसबुक ने इस बार इस बात की भी जानकारी दी है कि उसके फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी फेक न्यूज और अफवाहों को जन्म देने वाली खबरें खूब शेयर हो रही हैं, हालांकि फेक न्यूज को रोकने के लिए कंपनी फिल्टर का भी इस्तेमाल कर रही है।

खुद को नुकसान पहुंचाने वाले पोस्ट भी हुए डिलीट
कंपनी ने कहा है कि बच्चों से जुड़ी अश्लील पोस्ट के अलावा सोशल मीडिया पर खुद को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट भी भारी मात्रा में हैं जिन्हें हटाने का काम चल रहा है। इसी कड़ी में ऐसे कंटेंट से जुड़े अकाउंट को भी हमेशा के लिए डिलीट किया जा रहा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.