December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

किसान आंदोलन से लेकर हायाबुसा2 तक इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर :-

1 min read

NEW DELHI, NOV 30 (UNI):- Farmers at the Singhu border during their ongoing Delhi Chalo protest against the new farm laws, in New Delhi on Monday.UNI PHOTO-AK5U

जापान का हायाबुसा2 (Hayabusa-2) कैप्सूल सफलतापूर्वक पृथ्वी की सतह पर लैंड कर गया है और यह 30 करोड़ किमी दूर स्थित एस्टेरॉयड से धूल लेकर 1 साल पहले निकला था। स्पेसक्राफ्ट हायाबूसा-2 फ्रिज के आकार का है। इसे दिसंबर 2014 में लॉन्च किया गया था। सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी। किसान संगठनों की ओर से साफ किया गया है क‍ि जब तक नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। 8 दिसंबर को बुलाया भारत बंद। 9 को होगी अगले दौर की बातचीत।

किसान आंदोलन से लेकर हायाबुसा2 तक इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान कोहली की टीम यह मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.