टला खट्टर सरकार पर मंडराया खतरा, जेजेपी ने कहा- समर्थन वापसी पर विचार करने की स्थिति अभी नहीं आई है :-
1 min readहरियाणा में मनोहरलाल खट्टर की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापसी के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) पर दबाव पड़ने की खबरों का खंडन करते हुए पार्टी के एक नेता ने सोमवार को कहा कि उसकी स्थिति अभी नहीं आई है। जेजेपी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि मैं नहीं समझता कि अभी वह स्थिति आई है कि हमें उसके बारे में सोचने की भी जरूरत पड़े। केंद्र किसानों की चिंताएं सुन रहा है, इसलिए वह स्थिति अभी नहीं आई है।
चौटाला ने संवाददाता सम्मेलन के बाद पीटीआई-भाषा के सवाल के जवाब में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या जेजेपी किसानों के आंदोलन को लेकर खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के लिए दबाव का सामना तो नहीं कर रही है
उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई दुष्यंत चौटाला केंद्रीय मंत्रियों से लगातार बात कर रहे हैं और पार्टी ने केंद्र से किसानों का मुद्दा यथाशीघ्र हल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्टी आशान्वित है कि 9 दिसंबर को केंद्र और किसानों के बीच अगले दौर की वार्ता में इस मुद्दे का समाधान सामने आएगा।