December 16, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने BJP नेताओं के बयान को मुद्दा बना सीएम नीतीश पर साधा निशाना

1 min read

नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव लॉ एंड ऑर्डर समेत विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश पर लगातार हमलावर रहे हैं। आज बुधवार को एक बार फिर से तेजस्वी ने ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए बीजेपी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला बोला है।

तेजस्वी ने लिखा है कि- डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फ़रेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है। सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली BJP के MP, MLA और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लूटेरी सरकार, CM और पार्टी पर सवाल उठाते हैं।

इससे पहले उन्होंने लिखा कि – मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्क और तथ्यपूर्ण सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके पास जवाब ही नहीं होता। अगर विपक्ष का जवाब देने में किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो अपने सबसे बड़े सहयोगी और उनके मंत्रियों की शंकाओं का ही लोकहित में जवाब दे दिजीए।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.