उत्तराखंड पहुंचे BJP के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
1 min readभाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय दौरै के चलते देवभूमि उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित प्रदेश संगठन मंत्री नरेश बंसल ने उनका स्वागत किया। जेपी नड्डा देहरादून से राज्य के 5 जिलों में सामूहिक रूप से पार्टी के कार्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही संगठन को मजबूती देने के लिए नड्डा पार्टी के नेताओं का उचित मार्गदर्शन भी करेंगे और आगे की रूपरेखा भी तय करेगी।
भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को 3 बैठकें लेंगे। पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद सांसद और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि जेपी नड्डा महानगर भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। इसके साथ ही भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे।