वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया, भारतीय महिला टीम ने
1 min readभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडीज टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 59 रन ही बना पाई। राधा यादव ने दो विकेट चटकाए, वहीं दीप्ती शर्मा के खाते में भी दो विकेट गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा, वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना भी तीन रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन जेमिमाह रॉड्रिक्स ने भारतीय पारी की कमान संभाली और टीम को जीत तक पहुंचा दिया। जेमिमाह ने 40 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
loading...