उत्तराखंड: पहाड़ से लेकर मैदानों तक ठंड का कहर, मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की जताई आशंका
1 min readउत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड है। आलम यह है कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर मसूरी व नैनीताल से ज्यादा सर्द रहे। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.9 व 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मसूरी में यह 4.4 और नैनीताल में 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा मैदानी जिलों में सुबह और शाम कोहरा छाने की भी आशंका है।
प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की सर्दी है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में झरनों के साथ ही पाइप लाइनों में पानी जम रहा है। पाला गिरने से सुबह सड़कों पर फिसलन बनी हुई है। इससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोल्ड डे कंडीशन की संभावना है। इसके अलावा पहाड़ और मैदानी जिलों में पाले के दृष्टिगत चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 20 और 21 दिसंबर को तापमान में मामूली इजाफा हो सकता है, लेकिन 22 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में 23 से 26 दिसंबर के बीच बारिश और बर्फबारी की आशंका है।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 23.6 03.7
उत्तरकाशी 17.3 03.7
मसूरी 16.7 04.4
टिहरी 17.0 04.8
हरिद्वार 19.5 01.9
जोशीमठ 10.8 01.6
पिथौरागढ़ 19.6 01.2
अल्मोड़ा 20.2 02.5
मुक्तेश्वर 16.3 02.1
नैनीताल 15.9 04.0
यूएस नगर 10.0 03.0
चम्पावत 16.8 01.5