December 21, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लुधियाना और चुरू के बीच विशेष रेलगाड़ी का संचालन

1 min read
train ludhiana

train ludhiana

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलगाड़ी संख्या 54604/54605 लुधियाना-चूरू-लुधियाना पैसेंजर रेलगाड़ी को दिनांक 17.11.2019 से रत्नगढ़  तक चलाने का फैसला किया है।

रेलगाड़ी संख्या 54604 लुधियाना-चूरू पैसेंजर रेलगाड़ी चूरू से रात्रि 11.58 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 01.10 बजे रत्नगढ़ पहुँचेगी। वापसी दिशा में 54605 रत्नगढ़-लुधियाना पैसेंजर रेलगाड़ी रत्नगढ़ से तड़के 03.50 बजे प्रस्थान कर तड़के 04.50 बजे चूरू पहुँचेगी।

यहां से तड़के 05.15 बजे अपनी आगे की यात्रा लुधियाना के लिए प्रस्थान कर दोपहर 02.15 बजे लुधियाना पहुँचेगी । दोनों दिशाओं में इस रेलगाड़ी का यात्रा विस्तार दिनांक 17.11.2019 से प्रभावी होगा ।

विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी दिपोलसर, जुहारपुरा तथा मोलीसर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.