April 24, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ोत्तरी, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

1 min read

पेट्रोल और डीजल की कीमत में गुरुवार को भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। पेट्रोल-डीजल के दाम में आज लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। इससे पहले बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। इन दो दिनों में ही पेट्रोल के भाव 49 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था।

दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है। इसके साथ पेट्रोल की कीमत बढ़कर 84.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह डीजल 74.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। मुंबई में तो पेट्रोल के दाम 91 रुपये प्रति लीटर पार हो गया है। वहां पेट्रोल ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच रहा है। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपये पर पहुंचा था।  मुंबई में पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 91.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 81.60 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में  इजाफा हुई है। पेट्रोल के भाव 23 पैसे बढ़कर 86.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 25 पैसे बढ़कर 78.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुआ है। पेट्रोल के दाम 44 पैसे बढ़कर 87.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे बढ़कर 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 87.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 42 पैसे बढ़कर 79.40 रुपये प्रति लीटर बिक रही हैं।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद इसका असर देश में पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी देखने को मिल रहा है। इससे पहले 6 और 7 जनवरी को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे। 6 दिसंबर से पहले तक पेट्रोल डीजल के दाम लगातार 48 दिनों तक स्थिर रहे थे।

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव

पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा आप SMS के जरिए सकते हैं। रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतें अपडेट हो जाती है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.