ओडिशा के बालासोर जिले में सगी मां ने 50 हजार देकर कराई बेटी की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
1 min readकभी-कभी रिश्तों में इतनी ज्यादा कड़वाहट आ जाती है कि जिस मां ने अपनी कोख में 9 महीने रहने के बाद जन्म दिया हो, वहीं उसकी हत्या करा देती है। ऐसा ही एक मामला ओडिशा के बालासोर जिले से सामने आया है, जहां पर रविवार को एक 58 वर्षीय महिला को उसकी बेटी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारी प्रवाश पाल ने कहा, ‘सुकुरी गिरी नाम की इस महिला ने कथित तौर पर प्रमोद जेना (32) और दो अन्य को अपनी बेटी को 50,000 में मारने के लिए काम पर रखा था। प्रमोद जेना को भी गिरफ्तार किया गया है।’
प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि सुकीरी गिरी की बेटी शिबानी नायक (36) अवैध शराब के कारोबार में शामिल थी, जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आने लगी थी।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकुरी गिरि अवैध शराब के धंधे से अपनी बेटी को छुड़ाने की कोशिशों में नाकाम रही, जिसके बाद उसने अपनी बेटी की हत्या करने के लिए प्रमोद जेना से संपर्क किया।
उन्होंने कहा कि सुकुरी गिरि ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को 8,000 का एडवांस दिया था।
अधिकारी ने कहा कि शिबानी नायक की 12 जनवरी को पत्थरों और कुछ दूसरे हथियारों से हत्या कर दी गई थी और उसका शव नागरम गांव में एक पुल के नीचे से बरामद किया गया था।