December 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बैंक 3 दिन तक रहेंगे बंद जल्द से जल्द कर ले अपने बचे हुए सभी काम। ….

1 min read

अगर आपको भी बैंक का जरूरी काम है तो इसे कल ही पूरा कर लें क्योंकि आने वाले दिनों में बैंक कई दिन तक बंद रहने वाले हैं.

शनिवार से बस एक दिन को छोड़कर लगातार बैंक की छुट्टियां हैं. ऐसे में आपके जरूरी काम या फिर पैसों के लेन देन में देरी हो सकती है. हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में कब-कब बैंक की छुट्टी है.

इस साल जनवरी में कई छुट्टियां रहीं जिसकी वजह से बैंक कम ही दिन खुले. वहीं अब 23, 24 और 26 जनवरी को भी बैंक बंद रहेंगे. दरअसल 23 चौथा शनिवार है, 24 को रविवार यानी संडे है.

इसके बाद बैंक 25 जनवरी यानी सोमवार को खुलेगा और फिर मंगलवार को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे.

इस जनवरी में बैंकों की 14 दिन की छुट्टी है. देश के अलग-अलग जगहों को मिलाकर नेशनल और रीजनल डॉलिडे के कारण 14 दिन बैंक बंद रहे. ये हैं वो तारीखें, जब बैंकों की जनवरी 2021 में छुट्टी रहीं क्योंकि अभी महीना पूरा नहीं हुआ इसलिए आने वाले दिनों में भी रहेंगे.

नेशनल हॉलिडे
1 जनवरी (शुक्रवार)
3 जनवरी (रविवार)
9 जनवरी ( दूसरा शनिवार)
10 जनवरी (रविवार)
17 जनवरी (रविवार)
23 जनवरी (चौथा शनिवार)
24 जनवरी (रविवार)
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस)
31 जनवरी (रविवार)

रीजनल हॉलिडे
2 जनवरी को नए साल के जश्न के लिए मिजोरम में बैंक रहे.
14 जनवरी को मकर संक्रांति/पोंगल/माघ संक्रांति के मौके पर गुजरात, तमिलनाडु, सिक्किम और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रही.
15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस/माघ बिहू और टुसू पूजा के अवसर पर तमिलनाडु और असम में बैंक का अवकाश रहा.
16 जनवरी को मिजोरम में उझावर थिरुनल के मौके पर बैंकों की छुट्टी रही.
23 जनवरी को त्रिपुरा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. हालांकि 23 जनवरी को चौथा शनिवार भी रहेगा, इसलिए भी बैंक बंद रहेगा.
25 जनवरी को मणिपुर में इमोइनु इरात्पा मनाया जाएगा, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.