December 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सूर्यास्त के बाद मांगने पर भी नहीं देनी चाहिए ये पांच चीजें

1 min read

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. समाज में रहने की वजह से हम एक दूसरे से लेन-देन भी करते रहते हैं. लेकिन ज्योतिषशास्त्र ये कहता है कि चीजों का आपस में लेन-देन करते वक्त भी हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें सूर्यास्त के बाद मांगने पर भी किसी को भी नहीं देनी चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौन सी ऐसी 5 चीजें हैं जिनको सूर्यास्त के बाद किसी को नहीं देना चाहिए.

किसी प्रकार का धन या रूपयामां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. सूर्यास्त के समय या उसके बाद अगर कोई व्यक्ति किसी को धन या रूपया देता है तो उसका यह मतलब होता है कि वह व्यक्ति अपने घर से मां लक्ष्मी को विदा कर रहा है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी उस व्यक्ति के घर से विदा हो जाती हैं.

किसी को दूध भी नहीं देना चाहिएदूध का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से माना जाता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद यदि किसी को दूध दिया जाता है तो माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और उस घर की बरकत ख़त्म हो जाती है.

दही भी नहीं देना चाहिएज्योतिषशास्त्र के अनुसार दही का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. दही से व्यक्ति को सुख और वैभव प्राप्त होता है. लेकिन वहीँ अगर कोई व्यक्ति सूर्यास्त के बाद किसी को दही देता है तो इससे उस व्यक्ति के जीवन में सुख और वैभव की कमी हो जाती है.

हल्दी भी नहीं देना चाहिएज्योतिषशास्त्र में हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है. इसलिए सूर्यास्त के बाद किसी को हल्दी देने से व्यक्ति का गुरु कमजोर होता है जिसकी वजह से व्यक्ति के पास धन और वैभव की कमी होती है.

नहीं देना चाहिए लहसुन और प्याज भीज्योतिषशास्त्र में लहसुन और प्याज का संबंध केतु ग्रह से माना जाता है और केतु ग्रह जादू-टोना से सम्बंधित होता है. इसलिए सूर्यास्त के बाद किसी को लहसुन-प्याज भी नहीं देना चाहिए.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.