ट्रंप के फैसलों के खिलाफ अपना रुख सख्त किया..
1 min readनैंसी पेलोसी ने कहा, ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति पर सैन्य मदद की घूस के बदले प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट के खिलाफ राजनीतिक जांच के लिए दबाव बनाया, यह एक तरह से घूसखोरी ही है। ट्रंप की यह स्वीकारोक्ति उनके विरुद्ध महाभियोग चलाने के लिए काफी है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने विरोधी जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ यूक्रेन की गैस कंपनी में भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए यूक्रेन पर दबाव डाला।
जांच समिति के पास इसके पर्याप्त सबूत हैं। इस बयान पर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए हैं। सांसद कैविन मैककार्थी ने इसे फिजूल की कवायद बताते हुए कहा कि कोई भी डेमोक्रेट यह साबित नहीं कर पाया है जो राष्ट्रपति की भूमिका को गलत साबित कर सके। इसलिए ये कोशिशें सफल नहीं हो पाएंगी।