Tecno Camon 12 Air
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने हाल ही में कैमन 12 एयर को 9,999 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था। वहीं, यह फोन कंपनी की आधिकारिक साइट, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध है। यूजर्स को इस फोन में 6.55 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसके साथ ही स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 फीसदी है।
कैमरे की बात करें तो इसमें रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, पांच मेगापिक्सल का bokeh और दो मेगापिक्सल का नाइट मोड वाला सेंसर दिया है। वहीं, यूजर्स आठ मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स लो लाइट में भी शानदार पिक्चर क्लिक कर पाएंगे।
Vivo Z1 Pro
कंपनी ने वीवो जेड1 की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रखी है। ग्राहकों को इस फोन में पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसके अलावा कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है।
कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है, जबकि तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का डेप्थ के लिए दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आपको एचडीआर और एआई सुपर वाइड एंगल मिलेगा।
Motorola One Vision
मोटोरोला ने ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर इस फोन को लॉन्च किया था। वहीं, यूजर्स इस फोन को मात्र 15,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस पंचहोल डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2520 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में सैमसंग का 2.2GHz वाला एक्सिनोस 9609 प्रोसेसर दिया गया है जो कि ऑक्टाकोर है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
मोटोरोला ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.7 है, वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला है। कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश लाइट और 8x डिजिटल जूम मिलेगा। मोटोरोला वन विजन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Samsung Galaxy M40
सैमसंग ने इस फोन को एम सीरीज के तहत पेश किया था। वहीं, लोगों को भी यह फोन बहुत पसंद आया हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम40 ग्राहकों के लिए 19,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 के आधारित सैमसंग One UI मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले पर कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया है। साथ ही इस फोन की डिस्प्ले कंपनी की स्क्रीन साउंड टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगी।
फोन में स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए आपको एड्रेनो 612 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कंपनी ने गैलेक्सी एम40 में तीन कैमरे का सेटअप दिया है, जिसमें एक कैमरा 32 मेगापिक्सल का, दूसरा पांच मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला है। कैमरे के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिला है। साथ ही यूजर्स 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
Honor View 20
ग्राहक हॉनर के इस फोन को 23,919 रुपये की कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक साइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। यूजर्स को इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.25:9 है। फोन की डिस्प्ले में एक छेद है जिसमें आपको फ्रंट कैमरा मिलेगा। साथ ही आपको बहुत ही बेजल वाली डिस्प्ले मिलेगी। Honor View 20 में हुवावे का इनहाउस हाईसीलिकन किरिन 980 प्रोसेसर, 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 128 जीबी व 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 48 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ सोनी IMX586 सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 4000mAh की बैटरी है जिसके साथ आपको 22.5W सुपरचार्ज का सपोर्ट मिलेगा।