December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

IPL 2021 के बाद : 18 जून को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा

1 min read

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले आयोजन के मद्देनजर शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल को 8 दिनों के लिए आगे कर दिया गया है, जिसे अब 18 जून से लंदन में खेला जाएगा.

इस चैम्पियनशिप को पहले 10 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था. आईपीएल का फाइनल भी इसी तारीख के आस-पास होने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों के पृथकवास को लेकर स्थिति जटिल हो जाती.
बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘डब्ल्यूटीसी फाइनल को अब 18 से 22 जून तक खेला जाएगा और 23 जून का दिन रिजर्व रहेगा. इसकी तारीखों को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, जिससे आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के लिए जरूरी पृथकवास को पूरा करने में कोई समस्या नहीं आए.’
आईपीएल का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इस टूर्नामेंट के मई के आखिर में खत्म होने की संभावना है.फाइनल्स में जगह पक्की करने के लिए भारत (430 अंक, 71.7 प्रतिशत), न्यूजीलैंड (420 अंक, 70 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया (332 अंक, 69.2 प्रतिशत) के बीच कड़ी टक्कर है.भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद इसकी तालिका में शीर्ष पर पहुंची है.
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.