March 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिल्ली-NCR में दो दिनों तक तापमान में और गिरावट का अनुमान, कोहरे के चलते बढ़ी गलन और ठिठुरन

1 min read
पहाड़ों से होकर आ रही बर्फीली हवा की वजह से दिल्ली समेत कई राज्यो के अधिकतर इलाके गलन और ठिठुरन भरी सर्दी की मार सह रहे हैं और अभी आने वाले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। दिल्ली में कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जताया है, इसके साथ अधिकतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है।
वहीं ठंड और कोहरे की वजह से गुरुवार सुबह दिल्ली और उससे लगे नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में कोहरे से दृश्यता घट गई है। पहाड़ी इलाकों में हाल में हुई बर्फबारी के बाद वहां से होकर आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में गलन भरी सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता काफी खराब बनी हुई है। दक्षिण-पश्चिम की तरफ चलने वाली बर्फीली हवाओं के उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ चलने को अनुमान है। बर्फीली हवाओं की वजह से अगले दो दिनों तक तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है। अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई अहम बदलाव नहीं होगा, वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार होने का अनुमान है और इसका स्तर बेहद खराब श्रेणी से नीचे आने का अनुमान जताया गया है।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.