December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

AIMIM नेता ओवैसी ने कहा- आजाद हिन्दुस्तान का पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे है

1 min read

AIMIM नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में कर्नाटक दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान वहां उन्होंने कलबुर्गी जिले में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने आरएसएस, नाथूराम गोडसे से लेकर सावरकर को गांधी हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कलबुर्गी जिले में हुई रैली में कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने गांधी हत्या की ठीक से जांच नहीं की अन्यथा आरएसएस के बड़े बड़े नेता जेल में होते।’

आगे अपने संबोधन में नाथूराम गोडसे को लेकर काफी तल्ख टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा, ’30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी मार दिए गए। आजाद हिन्दुस्तान का पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे है।’ इसी के साथ ओवैसी ने भाजपा पर हमला किया और कहा, ‘ये इख़्तेदार की कुर्सियों पर बैठ हिंदू-मुसलमान में नफ़रत पैदा कर रहे हैं, ये गांधी को मानने वाले नहीं, ये अम्बेडकर को मानने वाले नहीं, ये सुभाष चंद्र बोस को मानने वाले नहीं, ये गोडसे के जानशी हैं।’ आगे उन्होंने ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए कहा, ‘एक तरफ वे गांधी को श्रद्धांजलि देते हैं और दूसरी तरफ वे गांधी की हत्या के साजिशकर्ता सावरकर की पूजा करते हैं।’

उन्होंने गांधी हत्या में सावरकर और जांच से जुड़े एक कमीशन का नाम लेते हुए कहा, ‘मैं यहां सावरकर का भी नाम ले रहा हूं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस कपूर ने भी सावरकर का नाम लिया था। जस्टिस कपूर कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया था कि सावरकर महात्मा गांधी की हत्या का साजिशकर्ता था।’ वैसे अब तक उनके इस बयान पर बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक का कोई बयान नहीं आया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.