ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की रामायण में राम की भूमिका निभाएगा ये साउथ सुपरस्टार
1 min readबॉलीवुड सिनेमा जगत के जाने-माने मशहूर फिल्म मेकर मधु मेंटाना रामायण पर आधारित फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये है। इस मूवी में ऋतिक रोशन रावण की भूमिका निभाते नजर आएंगे तथा दीपिका पादुकोण को निर्माताओं ने सीता की भूमिका के लिए साइन किया है। ऋतिक रोशन ने सिनेमाई पर्दे पर पहले कभी खलनायक की भूमिका नहीं निभाई है, जिस की वजह से दर्शक मधु मेंटाना की ‘रामायण’ के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। हर कोई देखना चाहता है कि ऋतिक रोशन रावण के रोल को कैसे पर्दे पर पेश करेंगे ?
रामायण में प्रभु श्री राम के रोल की बात करें तो उसके लिए निर्माताओं ने दक्षिण अभिनेता महेश बाबू से चर्चा की है। प्राप्त एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महेश बाबू ने मधु मेंटाना को हरी झंडी भी दिखा दी है। फिल्म से संबंधित सूत्र ने कहा है, ‘जब ओम राउत ने आदिपुरुष की घोषणा की तब मधु मेंटाना के कान खड़े हो गए क्योंकि वो बहुत वक़्त से रामायण पर आधारित फिल्म की योजना बना रहे थे। उन्होंने तुरंत अपने फाइनेंसर्स से चर्चा की। इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन तथा दीपिका पादुकोण तैयार हैं तथा अब मधु ने दक्षिण के बड़े अभिनेता महेश बाबू से भी बात की है।’
‘मधु ने महेश बाबू को रामायण की स्टोरी सुनाई है तथा उन्हें स्क्रिप्ट पसंद भी आई है। मधु को लगता है कि महेश बाबू के चेहरे में वो मासूमियत है, जो प्रभु श्री राम की भूमिका के लिए चाहिए। महेश बाबू ने फिल्म के हरी झंडी दे दी है। ऋतिक, महेश तथा दीपिका को साथ लाने में एक टैलेंट मैनेजमेंट कम्पनी ने बहुत सहायता की है, जिसने इन तीनों स्टार्स को रामायण के लिए तैयार किया है।’