December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बीते24 घंटों में देश में मिले 13 हजार नए मामले, 97 लोगों की गई जान

1 min read

देश में कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों के प्रति लोगों की लापरवाही के बाद भारत में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। रोजाना आने वाले कोरोना के मामले कम होने के बाद एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 13,193 नए COVID19 मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,896 लोगों को इस महामारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 97 लोगों की मौतें हुई हैं।

देश में इस महामारी के अभी तक कुल 1,09,63,394 मामले है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से 1,06,67,741 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी तक 1,56,111 लोगों की इसके कारण मौत हो गई है। देश में अभी भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,39,542 बनी हुई है।

16 जनवरी से देश में इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद कुल 1,01,88,007 लोगों को वैक्‍सीन की डोज दी गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल (18 फरवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,94,74,862 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,71,071 सैंपल टेस्ट बृहस्‍पतिवार को किए गए।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,20,384 टेस्ट किए गए। प्रदेश में टेस्टिंग की कुल संख्या अब 3,00,37,025 हो गई है।

दिल्ली में 130 नए मामले, 2 की मौत
दिल्ली में आज 130 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 2 लोगों की मौतें और 153 रिकवरी दर्ज़ की गई। यहां पर अभी तक कुल मामले 6,37,445, कुल रिकवरी 6,25,496, मृत्यु 10,896 और सक्रिय मामले 1,053 हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.