पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई बढोत्तरी, हुआ इतना ज्यादा महंगा
1 min readआम आदमी पर महंगाई की मार पड़ती ही जा रही है, क्योंकि देश में आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है। अकेले फरवरी माह में 16वीं बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा है। आज पेट्रोल-डीजल 25 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपये और डीजल की कीमत 81.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
जानिए किस महानगर में कितने पहुंचे दाम:
मुम्बई में पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 97.72 रुपये और डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर
मुद्राबाज़ार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.46 रुपये के स्तर पर है। वहीं अंतराष्ट्रीय बाज़ार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 66.13 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 1 जनवरी को ब्रेंट क्रूड के दाम करीब 51 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
एक जनवरी के बाद से देश में पेट्रोल 7 रुपये प्रति लीटर से अधिक महंगा हो चुका है।