रामनगर में किशोरी का अपहरण कर किया गैंगरेप, फिर कराया गर्भपात
1 min readरामनगर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी का अपहरण गाजियाबाद ले जाने और उससे दुष्कर्म कर जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में गाजियाबाद के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनकी धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
कोतवाली में नगर निवासी महिला ने कुछ दिन पूर्व उसकी पुत्री को घर से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि किशोरी को शमशुल हसन गाजियाबाद ले गया था। वहां उसने किशोरी से दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। आरोप है कि युवक व उसके स्वजनों ने किशोरी का जबरन गर्भपात भी करा दिया। इसके बाद युवक के स्वजनों ने किशोरी का उत्पीडऩ शुरू कर दिया।
वह किशोरी से गाली गलौज, मारपीट व उसे धमकी तक देने लगे। एसएसआइ जयपाल चौहान ने बताया कि आरोपित युवक किशोरी को कुछ दिन पूर्व ही रामनगर छोड़ गया था। पीडि़त के स्वजनों की तहरीर पर शमशुल हसन, लोनी अशोक बिहार गाजियाबाद निवासी मो. शरीफ पुत्र फिदा हुसैन, सलीम पुत्र मो. उमर, मो. इरशाद पुत्र मो. अली शान के खिलाफ अपहरण करने, मारपीट, पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।