March 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बाजार में सस्ता सोना-चांदी खरीदने का ना जाने दे अवसर, बस इतनी है कीमत, जल्द करें खरीदारी

1 min read

केंद्र सरकार ने बजट 2021 में सोना और चांदी पर शुल्क चार्ज में कटौती करने का ऐलान किया था। तभी से भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। कोरोना की चपेट के चलते सुनसान पड़े सर्राफा बाजारों में भी अब खूब रौनक दिखाई दे रही है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में महज 35 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। ऐसे में बढ़त के बाद भी इसके दाम 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे ही बने रहे। वहीं, चांदी के दाम आज भी 500 रुपये प्रति किग्रा से ज्‍यादा बढ़ गए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 43,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 65,068 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में आज गोल्‍ड के भाव में तेजी आई. वहीं, चांदी के दाम आज जस के तस रहे।

– जानिए सोने की नई कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्‍ड के भाव में 35 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई।दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 43,996 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। कारोबारी सत्र में सोना 43,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज बढ़कर 1,696 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

– चांदी का नया भाव

चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में अब सफेद कीमती धातु के दाम 553 रुपये की बढ़त के साथ 65,621 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव जस का तस रहा और ये 25.50 डॉलर प्रति औंस पर बिकी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.