इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने मुंबई इंडियंस को टीम इंडिया से बताया बेहतर, वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब
1 min readइंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार के अतिउत्साहित इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने टीम को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम से भी कमतर बताया। इस ट्वीट को लेकर तुरंत ही पलटवार करते हुए पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने करारा जवाब दिया।
भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जेसन रॉय और जोस बटलर की दमदार ओपनिंग और फिर डाविड मलान और जॉनी बेयरस्टो की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर 8 विकेट से जीत हासिल की। 15.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर इंग्लैंड ने जीत का लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
भारतीय टीम को मिली इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए चुटकी ली थी। उन्होंने लिखा, मुंबई इंडियंस की टीम इस भारतीय टीम के कहीं ज्यादा बेहतर है। मैं बस कह रहा था।
Not all teams are lucky enough to play four overseas players Michael😏 #INDvENG https://t.co/sTmGJLrNFt
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 12, 2021
इसको लेकर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने जवाब देते हुए वॉन को इंग्लिश टीम की हकीकत से रू ब रू कराया। उन्होंने लिखा, देखिए हर क्रिकेट खेलने वाली टीम इतनी लकी नहीं है कि जिसे चार विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की सुविधा हो।