December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पीएम मोदी बैठक में जनता से जुडे मुद्दों को उठाने पर चर्चा

1 min read

बीजेपी (BJP) संसदीय दल की बैठक अब से थोड़ी देर बाद संसद (parliament) में होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस बैठक को संबोधित कर सकते हैं. 

इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा के ऐतिहासिक 250वें सत्र के दौरान संसद के उच्च सदन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सभा के 250वें सत्र के दौरान मैं यहां उपस्थित सभी सांसदों को बधाई देता हूं। 250 सत्रों की ये जो यात्रा चली है, उसमें जिन-जिन सांसदों ने योगदान दिया है वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। मैं उनका आदरपूर्वक स्मरण करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘250 सत्र यह एक विचार यात्रा रही। समय बदलता गया, परिस्थितियां बदलती गई और इस सदन ने बदली हुई परिस्थितियों को आत्मसात करते हुए अपने को ढालने का प्रयास किया.’

पीएम मोदी ने कहा इस सदन के दो पहलू खास हैं पहला स्थायित्व और दूसरा विविधता. स्थायित्व इसलिए महत्वपूर्ण है कि लोकसभा तो भंग होती रहती है लेकिन राज्य सभा कभी भंग नहीं होती और विविधता इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि यहां राज्यों का प्रतिनिधित्व प्राथमिकता है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.