संसद में पेश बिल के खिलाफ आज जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करेगी केजरीवाल सरकार
1 min readराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व में केंद्र में सत्तासीन BJP सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए विधेयक के विरोध में आज आप जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करने वाली है। जी दरअसल आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बीते मंगलवार को ही यह कह दिया था। उन्होंने कहा था, ‘इस प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सभी मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।’
बीते कल यानी मंगलवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘भाजपा की केंद्र सरकार संसद में संशोधित विधेयक लाकर चुनी हुई दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रही है। इस विधेयक के पास होने के बाद उपराज्यपाल (एलजी) के पास सारी शक्तियां होंगी। दिल्ली सरकार के देशभक्ति बजट में लाए गए सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर होगा। दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार, एमसीडी उपचुनाव में जीरो सीट मिलने और दिल्ली से लेकर गुजरात तक AAP को जनसमर्थन मिलने से भाजपा परेशान है। भाजपा की केंद्र सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से दिल्ली को पुन: नियंत्रित करने की कोशिश रही है। आप इसके खिलाफ सड़क पर भी आंदोलन चलाएगी।’
केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, ‘पिछली बार जब दिल्ली में आप की सरकार बनी थी। उस समय गृह मंत्रलय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया और दिल्ली सरकार के काम की रफ्तार को ठप करने के लिए सारी शक्तियां एलजी को दे दी गईं। एलजी के जरिये केंद्र सरकार ने सभी फाइलें एलजी हाउस मंगा कर रख ली थीं।’ वहीं इस मामले में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि ‘केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कार्य विभाजन से दिल्ली का विकास होगा और काम में भी तेजी आएगी।’