December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ मंगलवार सुबह 11:30 बजे लाहौर से एयर एम्बुलेंस के जरिए लंदन रवाना

1 min read

नवाज़ शरीफ के साथ उनके भाई पीएमएल- एन पार्टी अध्यक्ष शबाज़ शरीफ के साथ ही डॉक्टर्स भी इस एयर एम्बुलेंस में मौजूद रहेंगे. नवाज़ शरीफ को उनकी निरंतर गिरती सेहत के चलते इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 8 हफ्तों की बेल दी है जिससे वो लंदन जाकर अपना इलाज़ करवा सकें.

आपको बता दें की नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) को 4 हफ्ते की विदेश यात्रा की ही मंजूरी दी गई है. हालांकि डॉक्टर्स की सिफारिश के चलते ये अवधि बाद में बढ़ाई भी जा सकती है. इससे पहले मरियम नवाज़ (Maryam Nawaz) ने भी नवाज़ शरीफ के लिए बेल की मांग की थी जब उनके डॉक्टर अदनान खान ने नवाज़ के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी.

नवाज़ शरीफ इससे पहले रविवार को लंदन निकलने वाले थे लेकिन एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में उनका नाम होने की वजह से उनका टिकट कैंसिल कर दिया गया जिसके बाद मंगलवार को निकलना तय किया गया. नवाज़ शरीफ पिछले कुछ वक़्त से अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. नवाज़ का इलाज़ फिलहाल उनके लाहौर (Lahore) स्तिथ आवास पर चल रहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.