December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दुःखद : निर्देशक सागर सरहदी का 88 साल में हुआ निधन

1 min read

जाने-माने पटकथा लेखक, संवाद लेखक और निर्देशक सागर सरहदी का निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती बेहतरीन कहानीकारों में होती है. आखिरी दिनों में उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया था. उन्होंने मुम्बई में सायन इलाके में अपने घर में आखिरी सांस ली. सागर 88 साल के थे.

सरगार सरहदी ‘कभी कभी’, ‘चांदनी’ और ‘सिलसिला’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते थे.सागर सरहदी का कल रात को लम्बी बीमारी के बाद निधन हुआ.

आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच सागर सरहदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सागर सरहदी के भतीजे और जाने-माने निर्देशक रमेश तलवार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि चाचा सागर सरहदी का अंतिम संस्कार सायन अस्पताल से सटे शवदाह गृह में किया जाएगा.

सागर सरहदी का जन्म 11 May 1933 को Baffa पाकिस्तान में हुआ था. वो अपने गांव एबटाबाद को छोड़कर पहले दिल्ली के किंग्सवे कैंप और फिर मुंबई की एक पिछड़ी बस्ती रहे. इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर फिल्मों में अपना करियार बनाया.

सागर सरहदी को को पॉपुलैरिटी यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी कभी’ से मिली थी. इस फिल्म में राखी और अमिताभ बच्चन थे.फिल्म बाजार से उन्होंने डायरेक्शन में डेब्यू किया था.

इस फिल्म में स्मिता पाटिल, फारुख शेख और नसीरुद्दीन शाह हैं. 1982 में रिलीज हुई ये फिल्म इंडियन क्लासिक मानी जाती है. वो इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक और राइटर तीनों थे.

उन्होंने फिल्म Noorie (1979); सिलसिला (1981), चांदनी (1989), रंग (1993), जिंदगी (1976); कर्मयोगी, कहो ना प्यार है, कारोबार, बाजार और चौसर जैसी हिट फिल्मों की स्क्रीप्ट लिखी थीं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.