May 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना से संक्रमित होने की ट्वीट कर दी जानकारी। …..

1 min read

देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. अब इसकी चपेट में उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी आ गए हैं. रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है.

तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर लिखा मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र देश में मार्च का महीना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. मार्च महीने में हर दिन कोरोना के इस साल एक दिन में रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे हैं.

देश में संक्रमण के मामलों में तेजी 21 फरवरी के बाद से शुरू हुई. इससे पहले सभी मानने लगे थे कि अब देश से धीरे-धीरे ही सही लेकिन कोरोना खत्म हो रहा है. लेकिन वर्तमान स्थिति देश को फिर से मुसीबत में डालने वाली है. जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो डराने वाले हैं.

पिछले 24 घंटों में- 46 हजार 951 नए मामले सामने आए
पिछले 24 घंटों में- 212 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में- 21 हजार 180 लोग ठीक हुए
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 34 हजार 646
कुल मामले- एक करोड़ 16 लाख 46 हजार 81
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 11 लाख 51 हजार 468
कुल मौत- एक लाख 59 हजार 967

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.